is dil me.n bas kar dekho to ye shahar ba.Daa puraanaa hai
- Movie: Maya Memsahab
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Hridaynath Mangeshkar
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Raj Babbar, Shah Rukh Khan, Deepa Sahi, Farooq Sheikh
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इस दिल में बस कर देखो तो
ये शहर बड़ा पुराना है
हर साँस में कहानी है
हर साँस में अफ़साना है
ये शहर बड़ा पुराना है ...
ये बस्ती दिल की बस्ती है
कुछ द.द्र है, कुछ रुसवाई है
ये कितनी बार उजाड़ी है
ये कितनी बार बसायी है
ये शहर बड़ा पुराना है ...
ये जिस्म है कच्ची मिट्टी का
भर जाये तो रिसने लगता है
बाहों में कोई थामें तो
आग़ोश में घिरने लगता है
ये शहर बड़ा पुराना है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar