Browse songs by

is dard\-e\-laajawaab kii kyo.n kar karuu.N dawaa - - Ghulam Ali

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इस दर्द-ए-लाजवाब की क्यों कर करूँ दवा
वो हाल-ए-दिलनशीं भी तो मुझसे बयाँ न हो

ख़ौफ़-ए-रकीब का तो ये आलम और ये इश्क़
सब चाहते हैं चाह का उन पर गुमाँ न हो

पहलू से दिल को लेके वो कहते हैं नाज़ से
क्या आयें घर में आप ही जब मेहरबाँ न हो

सुनते ही जिससे ख़ल्क़ में कोहराम मच गया
'जौहर' वो तेरी ही तो कहीं दास्ताँ न हो

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image