Browse songs by

is bharii duniyaa me.n, koii bhii hamaaraa na huaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
गैर तो गैर हैं, अपनों का सहारा न हुआ

लोग रो-रो के भी इस दुनिया में जी लेते हैं
एक हम हैं की हंसे भी तो गुज़ारा न हुआ

इक मुहब्बत के सिवा और न कुछ माँगा था
क्या करें ये भी ज़माने को गंवारा न हुआ

आसमान जितने सितारे हैं तेरी महफ़िल में
अपनी तक़दीर का ही कोई सितारा न हुआ

Comments/Credits:

			 % Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
%          Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image