Browse songs by

is aasamaa.N kii thaah nahii.n ... pa.nchhii terii kuchh Kataa nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इस आसमाँ की थाह नहीं
कितने हैं जहाँ ये पता नहीं

नि द रे सा रे सा रे सा रे सा रे
नि द रे सा रे सा रे सा
नि द रे सा रे सा रे सा रे सा रे
नि द रे सा रे सा रे सा

( इस आसमाँ की थाह नहीं
थाह नहीं बे थाह नहीं
कितने हैं जहाँ ये पता नहीं
पता नहीं बे पता नहीं ) -२

शिद्दत से उड़ा ज़िद्दी थी हवा
पंछी तेरी कुछ
( ख़ता नहीं बे ख़ता नहीं
बे ख़ता नहीं बे ख़ता नहीं ) -२

हो
( ये नफ़ा ज़फ़ा कुछ जाने नहीं
तूफ़ाँ को भी पहचाने नहीं ) -२

आँचल की फ़िराक़ में फिरता है
ये आप ही आग़ में जलता है
( ख़ता नहीं बे ख़ता नहीं
बे ख़ता नहीं बे ख़ता नहीं ) -२

इस आसमाँ की थाह नहीं
थाह नहीं बे थाह नहीं
कितने हैं जहाँ ये पता नहीं
पता नहीं बे पता नहीं

नि गा रे मा रे मा रे मा -३
पा मा मा मा रे रे सा
नि गा रे मा रे मा रे मा -३
पा मा मा मा रे रे सा

( पर बंधे हुए ज़ंजीरों से
रिसता है दर्द लक़ीरों से ) -२

छालों का लहू है तेरा वज़ू
क्या माँग रहा तक़दीरों से

( ख़ता नहीं बे ख़ता नहीं
बे ख़ता नहीं बे ख़ता नहीं ) -२

आसमाँ की थाह नहीं
थाह नहीं बे थाह नहीं
कितने हैं जहाँ ये पता नहीं
पता नहीं बे पता नहीं

शिद्दत से उड़ा ज़िद्दी थी हवा
पंछी तेरी कुछ
( ख़ता नहीं बे ख़ता नहीं
कुछ पता नहीं अब सता नहीं ) -२

( ख़ता नहीं बे ख़ता नहीं
बे ख़ता नहीं बे ख़ता नहीं ) -३

Comments/Credits:

			 % Producer: Sohail Khan Productions
% Director: Puneet Sira
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3450 Royal, Cost: Rs 50/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image