insaan kyo.n rotaa hai insaan
- Movie: Omar Khaiyyam
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Dr Safdar 'Aah'
- Actors/Actresses: Shakir, Madan Puri, Suraiyya, Vasti, K L Saigal, Leela, Benjamin
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इन्सान क्यों रोता है इन्सान
हर ग़म की दवा पेश है कर ऐश का सामान
सुन बाँस की इस बाँसुरी के गीत सुहाने
सीने में हुए छेद तो गाती है तराने
मस्ती की यही शान
इन्सान क्यों रोता है ...
हो लब पे हँसी से पे जो आफ़त तेरे मंडलाए
भर जाम ख़ुशी का जो मुसीबत की घटा छाए
दुख बहम है नादान
इन्सान क्यों रोता है ...