Browse songs by

inasaan jo rotaa hai to rotaa hii rahegaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इनसान जो रोता है तो रोता ही रहेगा
भगवान तो आकाश पे सोता ही रहेगा -२
सोता ही रहेगा
इनसान जो रोता है तो रोता ही रहेगा
भगवान तो आकाश पे सोता ही रहेगा
सोता ही रहेगा

छोटे भी बड़े भी सभी भगवान के बेटे -२
फिर किसने बनाये हैं ये लक़दीर के हेटे -२
सेजो पे कहीं
सेजो पे कहीं फूल कहीं पाँव में काँटे
भगवान ने किस रीत से इंसान हैं बाँटे
इंसान हैं बाँटे

दुनिया में ये अन्याय तो रोता ही रहेगा -२
भगवान तो आकाश पे सोता ही रहेगा
सोता ही रहेगा
इनसान जो रोता है तो रोता ही रहेगा
भगवान तो आकाश पे सोता ही रहेगा
सोता ही रहेगा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image