Browse songs by

in havaa_o.n pe ... do dilo.n kii kahaanii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इन हवाओं पे किसी ने लिख दी दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं इक तेरा है इक मेरा
इन हवाओं पे ...

आ गए हम कहां पागल सा ये समां पागल बनाने लगा हो देखो
कैसी ये खुश्बू है कैसा ये जादू है जादू सा छाने लगा हो देखो
ये हुआ है यहां पे पहली बार
दो दिल जो मिल के धड़के है इक तेरा है इक मेरा
इन हवाओं पे ...

जागे हैं सोए हैं हम कहां खोए हैं कुछ याद आता नहीं हो देखो
तेरे नाम के बिना तेरी याद के सिवा कुछ याद आता नहीं ओ देखो
हमारे तुम्हारे प्यार के दो सपने सच हो रहे हैं इक तेरा है इक मेरा
इन हवाओं पे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image