in havaa_o.n pe ... do dilo.n kii kahaanii
- Movie: Dil Kyaa Kare
- Singer(s): Udit Narayan, Anuradha Paudwal
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Kajol, Ajay Devgan, Mahima Chaudhary
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं इक तेरा है इक मेरा
इन हवाओं पे ...
आ गए हम कहां पागल सा ये समां पागल बनाने लगा हो देखो
कैसी ये खुश्बू है कैसा ये जादू है जादू सा छाने लगा हो देखो
ये हुआ है यहां पे पहली बार
दो दिल जो मिल के धड़के है इक तेरा है इक मेरा
इन हवाओं पे ...
जागे हैं सोए हैं हम कहां खोए हैं कुछ याद आता नहीं हो देखो
तेरे नाम के बिना तेरी याद के सिवा कुछ याद आता नहीं ओ देखो
हमारे तुम्हारे प्यार के दो सपने सच हो रहे हैं इक तेरा है इक मेरा
इन हवाओं पे ...