ilaa luu ilaa luu terii mai.n aur meraa tuu
- Movie: Mrityudaataa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Dimple Kapadia, Amitabh Bachchan, Karisma Kapoor, Paresh, Madhuri Dixit, Arbaaz Khan, Ashish Vidyarthi
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इला लू इला लू तेरी मैं और मेरा तू
कोरे कागज़ पे लिखवा ले नीचे हस्ताक्षर करवा ले
इला लू इला लू ...
जान-ए-जानां बरसों से मैं तेरा दीवाना हूँ
देख मेरी आँखों में प्यार का परवाना हूँ
मेरी जां तुमसे मिलने की बेकरारी रहती है
जान-ए-जां इस दिल में खुमारी रहती है
जान-ए-जां मुझ पर कर डाला क्या जादू
इला लू इला लू ...
आजकल जो रातों में ख्वाब तेरे आते हैं
मनचले अरमानों को हाय दर्द सा दे जाते हैं
दीवानी ऐसी हालत में नींद किसे आती है
चाहत में न मिलने की बेबसी तड़पाती है
मेरी साँसों में रहती तेरी खुश्बू
इला लू इला लू ...