Browse songs by

ik yaar maa.ngaa thaa ... to kaun sii Kudaa_ii maa.ng lii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इक यार मांगा था मैने रब तुझसे
तो कौन सी ख़ुदाई मांग ली
इक कतरा चाहा था मैने सागर से तेरे
तो कौन सी ख़ुदाई मांग ली

वो तेरी बेकरारी मेरा दीवानपन
बढ़ती ही जा रही थी वो प्यार की अगन
हाथों में तेरा चेहरा पलकें झुकीं झुकीं
होंठों पर दिल की बातें आ कर रुकीं रूकीं
इक फूल मांगा था बहारों से तेरी
तो कौन सी ख़ुदाई ...

चाहत के रास्तों में दिल तन्हा रह गया है
ख्वाबों का वो समंदर आँखों में बह गया है
उसे ढूंढती हैं आँखें हर गाम हर डगर
हर आहट देखती है अब तक मेरी नज़र हमसफ़र
इक झोंका मांगा था हवाओ से तेरी
तो कौन सी ख़ुदाई ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image