Browse songs by

ik yaad kisii ki yaad rahii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ग़ंड:
इक याद किसी कि याद रही और सारी दुनिया भूल गये
दिल ग़म के गीत सुनाता है आराम का णग़मा भूल गये

Sःआ:
है दिल के साज़ की दुहरी लय
दुख-दर्द भी है आराम भी है
क्यूं ग़म की लम्भी तानों में
तुम गीत ख़ुशी का भूल गये
इक याद किसी कि याद रही और सारी दुनिया भूल गये

ग़ंड:
क्यूंकर मैं हँसूँ दिल रोता है
अब ख़ून भी आँसू होता है
बेआस जहां में रोते हैं
जीने की तमन्ना भूल गये
इक याद किसी कि याद रही और सारी दुनिया भूल गये

Sःआ:
जो तारा डूबा चमकेगा
जो शमा बूझी,हाँ, जल जायेगी
शब गुज़रेगी दिन निकलेगा
और नई ख़ुशी फिर आयेगी
क्यूँ ग़म की अंधेरी रातों में
तुम दिन का निकलना भूल गये
इक याद तुमहारी

ग़ंड:
हाँ याद तुमहारी

डोणोण:
याद रही और सारी दुनिया भूल गये
इक याद तुमहारी याद रही, याद रही

Comments/Credits:

			 % Comments: A version of this song by Suraiya and Durrani
%      also exists.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image