Browse songs by

ik tum paas na aanaa duur\-duur hii rahanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : इक तुम पास न आना दूर-दूर ही रहना
मोहे डर लागे जागे नैना सारी रैना
मु : इक तुम दूर न जाना पास ही रहना
तोरे संग लागे मेरे नैना नाहीं चैना

आ : पिया मत छेड़ो प्रेम की बतियाँ
लाज से झुक जाएँगी मेरी अँखियाँ
मु : दिन हैं सुहाने दिल हैं दीवाने छोड़ो बहाने
तोरी अँखियों में तो हाँ है होंठों पे है ना
आ : इक तुम पास न ...

मु : कुछ तो कहो काहे खोई-खोई हो
जागी हो कि सोई हुई हो
आ : दिल की ये धड़कन कहती है साजन मैं तोरे कारण
ऐसे तड़पूँ रे जैसे पिंजरे में मैना
मु : इक तुम दूर न ...

आ : खो गए तुम कहीं और ही जैसे
देख रहे हो काहे तुम मुझे ऐसे
मु : ये मतवाली चाल तिहारी कितनी है प्यारी
सीखा नदियों की मौजों ने तुमसे ही बहना
आ : इक तुम पास न ...
मु : इक तुम दूर न ...
आ : मोहे डर लागे ...
मु : तोरे संग लागे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image