Browse songs by

ik terii nazar ik merii nazar ... kaho ye pyaar nahii.n to kyaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र
इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र
यूँ लड़ गई आपस में
यूँ लड़ गई आपस में
इक तेरा दिल इक मेरा दिल
फिर दोनों रहे न बस में
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है ) -२

कुछ तुमने कहा कुछ हमने कहा
कुछ दिल से दिल की बात हुई
मालूम हुआ न दोनों को
कब दिन निकला कब रात हुई
आँखों ही आँखों में हमने
कुछ खा लीं ऐसी क़समें
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है

इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र -२
यूँ लड़ गई आपस में -२
इक तेरा दिल इक मेरा दिल
फिर दोनों रहे न बस में
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है

कुछ कह भी गये कुछ कह न सके
कुछ कहने का अरमान भी है
हम उस मंज़िल पे आ निकले
जो मुश्किल भी आसान भी है
इस दुनिया में देखीं हमने
दुनिया से निराली रसमें

कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है

इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र -२
यूँ लड़ गई आपस में -२
इक तेरा दिल इक मेरा दिल
फिर दोनों रहे न बस में
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image