ik rab ambar pe ... dharatii pe jo rab hotaa hai vo hai pitaa
- Movie: Pitaah
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Praveen Bhardwaj
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Nandita Das, Sanjay Dutt, Anupama Verma, Salil Ankola
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इक रब अम्बर पे होता है
इक रब धरती पे होता है
अम्बर तक पहुँचा कौन
धरती पे जो रब होता है
वो है पिता वो है पिता
इक रब अम्बर पे ...
फूल सा जिसका मन होता है और सीना फ़ौलाद का
अपना दुःख तो वो ना जाने जाने हर दुःख औलाद का
ग़म सहे वो रह्कर मौन हमको नहीं पता
धरती पे जो रब ...
सबसे पहला धरम है जिसका अपना घर संसार
सबसे पहला करम है जिसका अपनों का उद्धार
उसके बिना हम कौन हमको नहीं पता
धरती पे जो रब ...
जीने का पैगाम दिया है पिता ने हमको नाम दिया है
हमसे खता हुई तो भी अपने सर पे इल्ज़ाम लिया है
उनसे बड़ा है कौन हमको नहीं पता
धरती पे जो रब ...
