ik pal kaa jiinaa ... ai mere dil tuu gaa_e jaa
- Movie: Kaho Naa Pyaar Hai/ Believe In Love
- Singer(s): Lucky Ali
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Vijay Akela
- Actors/Actresses: Anupam Kher, Hritik Roshan, Ameesha Patel, Farida Jalal
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इक पल का जीना फिर तो है जाना
तोहफ़ा क्या लेके जाइये दिल ये बताना
खाली हाथ आए थे खाली हाथ जाएंगे
बस प्यार के दो मीठे बोल झिलमिलाएंगे
तो हँस क्यूंकि दुनिया को है हँसाना
ऐ मेरे दिल तू गाए जा ऐ आए आ ओ आएँ आ
आँखों में दिलबर का सपना भी है
हाँ कोई सपना भी है
ओ दुनिया में मेरा कोई अपना भी है
हाँ कोई अपना भी है
इक चेहरा ख़ास है जो दिल के पास है
होंठों पे प्यास है मिलने की आस है
दिलबरों का मगर कहाँ कोई ठिकाना
ऐ मेरे दिल तू गाए ...
ओ जीवन ख़ुशियों का एक झोंका सा है
हां कोई झोंका सा है
ओ और ये झोंका इक धोखा सा है
हां कोई धोखा सा है
ये कैसी है ख़ुशी जल जल के जो बुझी
बुझ बुझ के जो जली मिलके भी ना मिली
दोस्तों पर किसी हाल में न घबराना
ऐ मेरे दिल तू गाए ...
