Browse songs by

ik mahal ho sapano.n kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इक महल हो सपनों का
फूलों भरा आँगन हो और साथ हो अपनों का

उड़ते बादल फ़र्श बने और धुँध की हों दीवारें
छत के झिलमिल तारे तेरा मेरा नाम पुकारे
इक महल हो सपनों का ...

सपनों के इस महल में बिखरे मुस्कानों के मोति
मेरे प्यार की खुशबू फैले तेरे रूप की ज्योति
इक महल हो सपनों का ...

मैं तेरे नयनों पर कर दूँ अपना सब कुछ वारी
मैं तेरी बाहों में चुप कर भूलूँ दुनिया सारी
इक महल हो सपनों का ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image