ik mahal ho sapano.n kaa
- Movie: Ek Mahal Ho Sapnon Ka
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dharmendra
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इक महल हो सपनों का
फूलों भरा आँगन हो और साथ हो अपनों का
उड़ते बादल फ़र्श बने और धुँध की हों दीवारें
छत के झिलमिल तारे तेरा मेरा नाम पुकारे
इक महल हो सपनों का ...
सपनों के इस महल में बिखरे मुस्कानों के मोति
मेरे प्यार की खुशबू फैले तेरे रूप की ज्योति
इक महल हो सपनों का ...
मैं तेरे नयनों पर कर दूँ अपना सब कुछ वारी
मैं तेरी बाहों में चुप कर भूलूँ दुनिया सारी
इक महल हो सपनों का ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar