Browse songs by

ik la.Dakii hai haay ik la.Dakaa hai haay

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इक लड़की है हाय इक लड़का है हाय
छुप छुप के मिलते हैं क्या बातें करते हैं
सारा शहर ये जाने हम प्रेम दीवाने
हमें डर नहीं दुनिया का

हम प्यार के दीवाने बस दिल की बात मानें
इक लड़की है हाय ...

ये दिन हैं अपने दीवानेपन के बाहों में आजा आजा ज़रा
हो मिलते मिलते सदियां बीतीं दिल अब तक नहीं भरा
दिल डोले है क्या बोले है
दोनों में चक्कर है चर्चा ये घर घर है
कैसे हम ये बताएं
हमें डर है कि हाय बदनाम न हों दोनों
हम प्यार के दीवाने ...

मेरी जवानी तेरी दीवानी तेरे लिए है सब कुछ मेरा
ओ मेरी जानम हो फिर से कह दो मेरा सब कुछ है अब तेरा
तड़पाए दिल घबराए दिल
अब कैसा घबराना मैं तेरा दीवाना
मैने प्यार किया तुझे दिल ये दिया
इकरार किया खुलके
हम प्यार के दीवाने ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image