ik hasiin la.Dakii kyaa baat hai
- Movie: Dhaai Akshar Prem Ke/ Love is The Only Inspiration
- Singer(s): Chorus, Babul Supriyo, Sudesh Bhonsale
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Karisma Kapoor, Abhishek Bachchan
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इक हसीन लड़की क्या बात है
उसके घर की खिड़की क्या बात है
सज संवर के निकली क्या बात है
के आँख मेरी फिसली क्या बात है
बातों बातों में जो उससे बात हो जाए
तो यार अपनी ज़िंदगी क्या बात है
इक हसीन लड़की ...
चले जो मचल के तो लोग बैठ जाएं दिल को थाम के
गली में शहर में हैं चर्चे आजकल उसी के नाम के
न छेड़ो उसे तुम हैं उसके तो इरादे क़त्ल-ए-आम के
कज़ा है बला है वो गज़ब की चीज़ है क्या बात है
इक हसीन लड़की ...
वे लेके पहला पहला प्यार भरके आँखों में खुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
ओ लेके पहला पहला प्यार
बसा लो जिगर में वो तो एक अजनबी ख्याल है
छुपा लो हाय नज़र में सर से लेके पांव तक कमाल है
न समझे दीवानी बताऊं कैसे कैसा मेरा हाल है
हया है नशा है वो अजब सी चीज़ है क्या क्या बात है
इक हसीन लड़की ...
देखा उसका मुखड़ा क्या बात है
चाँद का टुकड़ा है क्या बात है
बातों बातों में जो ...