Browse songs by

ik din apane ghar ke daravaaze pe ... raajuu chaachaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बूम बूम बूम
इक दिन अपने घर के दरवाज़े पे रुकेगी एक गाड़ी
उतरेगी उतरेगी एक सवारी उतरेगी देखेगी दुनिया सारी
राजू चाचा आएगा दुश्मन भाग जाएगा
बम चिक बम बम बम चिक बम बम
राजू चाचा राजू चाचा हूं हूं हूं हूं

लल्ल लल्ल ला Hey! buddy where's the beat
राजू चाचा राजू चाचा come come come
आए गए कितने मौसम
राजू चाचा राजू चाचा come come come
रस्ता देखें हम
राजू चाचा राजू चाचा बम चिक बम बम
राजू राजू चाचा come come come
राजू राजू चाचा बम चिक बम बम

न police inspectorतू न कोई directorतू
अरे गाके तो सुनाओ ऐसा क्या
न police inspector...

जो भी है तू तेरी कसम तेरे जैसे देखे कम
राजू राजू चाचा बम चिक बम बम
राजू राजू चाचा

दिन को हम ना रोएंगे रात को चैन से सोएंगे
सब ये बातें करते हैं तौबा तौबा करते हैं
भूत भी तुझसे डरते हैं तू आए तो फिर क्या गम
हम सब नाचें छम छम छम
राजू राजू चाचा ...

राजू राजू चाचा We love you

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image