ik din apane ghar ke daravaaze pe ... raajuu chaachaa
- Movie: Raaju Chaachaa
- Singer(s): Shaan, Shweta, Ishvari, Shraddha, Francis, Sahar
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Rishi Kapoor, Kajol, Ajay Devgan
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बूम बूम बूम
इक दिन अपने घर के दरवाज़े पे रुकेगी एक गाड़ी
उतरेगी उतरेगी एक सवारी उतरेगी देखेगी दुनिया सारी
राजू चाचा आएगा दुश्मन भाग जाएगा
बम चिक बम बम बम चिक बम बम
राजू चाचा राजू चाचा हूं हूं हूं हूं
लल्ल लल्ल ला Hey! buddy where's the beat
राजू चाचा राजू चाचा come come come
आए गए कितने मौसम
राजू चाचा राजू चाचा come come come
रस्ता देखें हम
राजू चाचा राजू चाचा बम चिक बम बम
राजू राजू चाचा come come come
राजू राजू चाचा बम चिक बम बम
न police inspectorतू न कोई directorतू
अरे गाके तो सुनाओ ऐसा क्या
न police inspector...
जो भी है तू तेरी कसम तेरे जैसे देखे कम
राजू राजू चाचा बम चिक बम बम
राजू राजू चाचा
दिन को हम ना रोएंगे रात को चैन से सोएंगे
सब ये बातें करते हैं तौबा तौबा करते हैं
भूत भी तुझसे डरते हैं तू आए तो फिर क्या गम
हम सब नाचें छम छम छम
राजू राजू चाचा ...
राजू राजू चाचा We love you
