ik dil se nikalate hai.n ye ye raaste hai.n pyaar ke
- Movie: Yeh Raaste Hain Pyaar Ke
- Singer(s): Shaan, Jaspindar Narula
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Madhuri Dixit, Preity Zinta, Ajay Devgan
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये ये
इक दिल से निकलते हैं ये
ये रास्ते हैं प्यार के
इक दिल को पहुँचते हैं ये
ये रास्ते हैं प्यार के
इक दिल से निकलते ...
आगे भूल भुलैयां जानें काँटे हैं या फूल
सैयां थाम लो बैयां हम रस्ता ना जाएं भूल
ये रास्ते हैं प्यार के ...
रोशनी खो जाएगी रात भी तो आएगी
क्या करेंगे रात को नींद भी तो आएगी
रात जब आ जाएगी आग सी लग जाएगी
प्यार की बातें करेंगे नींद किसको आएगी
ये रास्ते हैं प्यार के ...
सुन ओ मेरे हमसफ़र है बहुत लम्बा सफ़र
आज तुम हम साथ हैं कल हो क्या किसको खबर
कुछ नहीं होगा मगर हो गया जो कुछ अगर
इस जहाँ को छोड़ के भी साथ होंगे हमसफ़र
ये रास्ते हैं प्यार के ...
