Browse songs by

ik dil se nikalate hai.n ye ye raaste hai.n pyaar ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये ये
इक दिल से निकलते हैं ये
ये रास्ते हैं प्यार के
इक दिल को पहुँचते हैं ये
ये रास्ते हैं प्यार के
इक दिल से निकलते ...

आगे भूल भुलैयां जानें काँटे हैं या फूल
सैयां थाम लो बैयां हम रस्ता ना जाएं भूल
ये रास्ते हैं प्यार के ...

रोशनी खो जाएगी रात भी तो आएगी
क्या करेंगे रात को नींद भी तो आएगी
रात जब आ जाएगी आग सी लग जाएगी
प्यार की बातें करेंगे नींद किसको आएगी
ये रास्ते हैं प्यार के ...

सुन ओ मेरे हमसफ़र है बहुत लम्बा सफ़र
आज तुम हम साथ हैं कल हो क्या किसको खबर
कुछ नहीं होगा मगर हो गया जो कुछ अगर
इस जहाँ को छोड़ के भी साथ होंगे हमसफ़र
ये रास्ते हैं प्यार के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image