ik dil ke Tuka.De hazaar hu_e ko_ii yahaa.N giraa
- Movie: Pyar Ki Jeet
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Suraiyya, Rehman, Manorama, Gop
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इक दिल के टुकड़े हज़ार हुए -२
कोई यहाँ गिरा कोई वहाँ गिरा -२
बहते हुए आँसू रुक न सके -२
कोई यहाँ गिरा ...
जीवन के सफ़र में हम जिनको समझे थे हमारे साथी हैं -२
दो क़दम चले फिर बिछड़ गए -२
कोई यहाँ गिरा ...
आशाओं के तिनके चुन-चुन कर सपनों का महल बनाया था -२
तूफ़ान से तिनके बिखर गए -२
कोई यहाँ गिरा ...