ik but se muhabbat kar ke
- Movie: Maan Abhiman
- Singer(s): Yesudas
- Music Director: Ravindra Jain
- Lyricist: Ravindra Jain
- Actors/Actresses: Raj Kiran, Rameshwari, Shashi Puri
- Year/Decade: 1980, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इक बुत से मुहब्बत कर के
मैं ने यही जाना है
समझाये से जो न समझे
दिल ऐसा दीवाना है
इक बुत से मुहब्बत कर के ...
खूबसूरत है बला का और बला से कम नहीं
उसका ग़म भी तो लगे तो जग का कोई ग़म नहीं
चले पाँव दिलों पे रख के
उसका ही ज़माना है
इक बुत से मुहब्बत कर के ...
फूल चम्पे का हसीन बेहद मगर खुशबू नहीं
है मेरे महबूब मे.,न सब कुछ वफ़ा की बू नहीं
कुछ भी मुझे घर अपना
उस गुल से सजाना है
इक बुत से मुहब्बत कर के ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar