ik but banaa_uu.Ngaa teraa aur puujaa karuu.Ngaa
- Movie: Asli Naqli
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Dev Anand, Sadhana
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इक बुत बनाऊँगा तेरा और पूजा करूँगा -२
अरे मर जाऊँगा प्यार अगर मैं दूजा करूँगा -२
इक बुत बनाऊँगा ...
रूप की चाँदी प्यार का सोना प्रेम-नगर से ला के
तेरी सुन्दर छवि बनेगी दोनों चीज़ मिला के -२
रंग वफ़ा का मैं तेरी मूरत में भरूँगा
अरे मर जाऊँगा ...
मन-मंदिर में तुझको बिठाकर रोज़ करूँगा बातें
शाम-सवेरे हर मौसम में होंगी मुलाकातें -२
दिल का हाल कहूँगा तुझसे मैं ना डरूँगा
अरे मर जाऊँगा ...
दुनिया एक अजायबखाना लेकिन फिर भी फ़ानी
इस धरती पर अमर रहेगी मेरी प्रेम-कहानी
चाहे जितने रूप में आऊँ तेरा रहूँगा
अरे मर जाऊँगा ...
