Browse songs by

ik baat hu_ii kal raat hu_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इक बात हुई कल रात हुई
मेरे साथ हुई तेरे साथ हुई
इक बात हुई ...

ओ सावन की पहली बरसात हुई
इक बात हुई ...

पहले तो कभी ऐसा नहीं लगा
कुछ तेरे मेरे जैसा लगा
तू सच कहना तुझे कैसा लगा
मैं सच बोलूं मुझे ऐसा लगा मुझे ऐसा लगा
ओ जैसे किसी की बारात हुई
इक बात हुई ...

झुमकों ने कहा ये गजरे से
गजरे ने कहा ये कजरे से
कजरे ने कहा ये पायल से
पायल ने कहा इस दुनिया से इस दुनिया से
प्रेम कथा की शुरुआत हुई
इक बात हुई ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image