ik baat hu_ii kal raat hu_ii
- Movie: Prem
- Singer(s): Alka Yagnik, Nalin Dev
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Tabu, Deepak Tijori, Aruna Irani, Dalip Tahil, Sanjay Kapoor
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इक बात हुई कल रात हुई
मेरे साथ हुई तेरे साथ हुई
इक बात हुई ...
ओ सावन की पहली बरसात हुई
इक बात हुई ...
पहले तो कभी ऐसा नहीं लगा
कुछ तेरे मेरे जैसा लगा
तू सच कहना तुझे कैसा लगा
मैं सच बोलूं मुझे ऐसा लगा मुझे ऐसा लगा
ओ जैसे किसी की बारात हुई
इक बात हुई ...
झुमकों ने कहा ये गजरे से
गजरे ने कहा ये कजरे से
कजरे ने कहा ये पायल से
पायल ने कहा इस दुनिया से इस दुनिया से
प्रेम कथा की शुरुआत हुई
इक बात हुई ...
