Browse songs by

ik baar agar tuu kah de

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इक बार अगर तू कह दे
तू है मेरी कि मैं हूँ तेरा

हम दो अलबेले पंछी
हम दोनों का एक बसेरा

दो दिल धड़के हैं चौंक उठी हैं जवानियाँ
कुछ कहा है निगाहों ने छेड़के प्यार की कहानियाँ
मेरा मन ही नहीं है मेरे बस में
ये किसने जादू फेरा
कहो जी ये किसने जादू फेरा
हम दोनों का एक बसेरा ...

आ जायें न कहीं हम तुम किसी की निगाहों में
संग संग ही चलेंगे हम ज़िंदगी की राहों में
तुझे छीन न ले कोई मुझसे
ये जग है बड़ा लुटेरा
सुनो जी, ये जग है बड़ा लुटेरा
हम दोनों का एक बसेरा ...

देखो आयी हैं सितारों की टिम्टिमाती ये टोलियाँ
चलो इनकी छाँव में हम खेलें आँख मिचोलियाँ
टूटे न कभी जीवन भर
ये बन्धन तेरा मेरा
ओहो जी, ये बन्धन तेरा मेरा
हम दोनों का एक बसेरा ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image