ik ajanabii saa ehasaas ... shaayad yahii to pyaar hai
- Movie: Lucky - No Time For Love
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Adnan Sami
- Music Director: Adnan Sami
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Mithun, Salman Khan, Sneha Ullal
- Year/Decade: 2005, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अ: इक अजनबी सा एहसास दिल को सताये
शायद यही तो प्यार है
ल: बेताबियों में धड़कन मेरी चैन पाये
शायद यही तो प्यार है
अ: कुछ भी कहो ना कुछ भी सुनो ना फिर भी
बेचैन दिल है हमारा
बहके क़दम हैं मुश्किल में हम हैं देखो
सँभले भला कैसे यारा
ल: चाहे बिना ही नज़दीक हम चले आए
शायद यही तो प्यार है
ल: नज़रें बिछा दें पहरे लगा दें दिल पे
पर दिल किसी की न माने
अ: काँटों पे चलके शोलों में जलके रोकें
मिलके रहेंगे दीवाने
ल: चाहत की लौ तो आँधियों में भी झिलमिलाये
शायद यही तो प्यार है
अ: ये मुलाक़ातें ये तेरी आके बातें
इक पल न मैं भूल पाऊँ
ल: इतनी मोहाबत है कितनी चाअहत तुम से
कैसे भला मैं बताऊँ
अ: अच्छा लगे जो तू साअम्ने मुस्कुरायें
शायद यही तो प्यार है
ल: इक अजनबी सा एहसास दिल को सताये ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S Roy % Date: 12 Feb 2005 % Series: LATAnjali % generated using giitaayan
