iiT kii dukkii paan kaa ikkaa ... suno jii ye kalakattaa hai
- Movie: Howrah Bridge
- Singer(s): Mohammad Rafi, Shamshad Begum
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Madhubala, K N Singh
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ईट की दुक्की पान का इक्का
कहीं जोकर कहीं सत्ता है
सुनो जी ये कलकत्ता है
टाली गंज की झील पे बाबू आए रूप के दास
झील किनारे बढ़ती जाए मतवालों की प्यास
ना pocketमें माल है बाबू
ना कपड़ा ना लत्ता है
सुनो जी ये कलकत्ता ...
चौरंगी के चौक में देखो मतवाले बंगाली
रसगुल्ले सी मीठी बातें इनकी शान निराली
कही बेनर्जी कहीं मुकर्जी
कहीं घोष कहीं दत्ता है
सुनो जी ये कलकत्ता ...
ये बस्ती है आग का दरिया इसमें हावड़ा पुल है
अपनी जान बचा लो बाबू वरना डिब्बा गुल है
सर पर पाँव रख कर भागो कटने वाला पत्ता है
सुनो जी ये कलकत्ता ...
