Browse songs by

iishvar allaah tere naam sabako sanmati de bhagavaan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान
सारा जग तेरी सन्तान सबको सन्मति दे भगवान

इस धरती पर बसने वाले सब हैं तेरी गोद के पाले -२
कोई नीच ना कोई महान सबको सन्मति दे भगवान

जातों नस्लों के बटवारे छूत कहाँ सब तेरे द्वारे
तेरे लिए सब एक समान सबको सन्मति दे भगवान

जनम का कोई मोल नहीं है जनम मनुष्य का तोल नहीं है -२
करम से है सबकी पहचान सबको सन्मति दे भगवान
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image