iid kaa din tere bin hai phiikaa
- Movie: Sohni Mahiwal
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: TunTun, Nimmi, Achala Sachdev, Mukri, Bharat Bhushan, Sheela Kashmiri
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : ईद का दिन तेरे बिन है फीका
आजा आजा के दिन है ख़ुशी का
हम अकेले और ये मेले
ईद है और तेरी याद है
ल : चाँद निकला न मेरी ख़ुशी का
ईद कैसी जो ग़म हो किसी का
मैं क़फ़स में ग़म के बस में
ज़िन्दगी मेरी बरबाद है
र : ईद मिल जा के दिल का मिटे ग़म
जाने अगले जनम हों के न हों हम
कुछ भरोसा नहीं ज़िन्दगी का
ईद का दिन तेरे बिन ...
ल : ईद है और मजबूरियाँ हैं
क्या करूँ यार से दूरियाँ हैं
आज दिन है बड़ी बेक़सी का
ईद कैसी जो ग़म हो ...
दो : ईद का दिन तेरे बिन ...