idhar bhii udhar bhii ... kitane duur kitane paas
- Movie: Kitne Door Kitne Paas
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Amrita Arora, Fardeen Khan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

इधर भी उधर भी यहां भी वहां भी
दोनों तरफ़ लगी ये आग
दोनों तरफ़ लगी ये प्यास
हम तुम हम तुम हम तुम
कितने दूर दूर कितने पास
कितने दूर कितने पास
दूर दूर पास पास
इधर भी उधर भी ...
प्यार के रस्ते ऐसे जैसे भूल भुलैयां
कच्चे धागे से तुम हमको बांध लो सैंयां
दिल चाहें इक दूसरे की थाम लें बैयां
हम दोनों खो जाएंगे होता है ऐसा एहसास
हम तुम ...
यहाँ वहाँ क्या सात समंदर पार नहीं मिलता
लोगों को रब मिल जाता है यार नहीं मिलता
इस दुनिया में सबको ऐसा प्यार नहीं मिलता
जिनको मिलता है ये प्यार होते हैं वो दिल कुछ खास
हम तुम ...
