Browse songs by

ibn\-e\-mariyam huaa kare koii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


इब्न-ए-मरियुम हुआ करे कोई
मेरे दुःख की दवा करे कोई

न सुनो गर बुरा कहे कोई
न कहो गर बुरा करे कोई

बात पर वाँ ज़ुबान कटती है
वह कहें और सुना करे कोई

कौन है जो नहीं है हाजतमंद
किसकी हाजत रवा करे कोई

जब तवक़्क़ू ही उठ गई 'ग़ालिब'
क्यूँ किसी का गिला करे कोई

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image