ibn\-e\-mariyam huaa kare koii
- Movie: At Her Best Begum Akhtar (Non-Film)
- Singer(s): Begum Akhtar
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Ghalib
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इब्न-ए-मरियुम हुआ करे कोई
मेरे दुःख की दवा करे कोई
न सुनो गर बुरा कहे कोई
न कहो गर बुरा करे कोई
बात पर वाँ ज़ुबान कटती है
वह कहें और सुना करे कोई
कौन है जो नहीं है हाजतमंद
किसकी हाजत रवा करे कोई
जब तवक़्क़ू ही उठ गई 'ग़ालिब'
क्यूँ किसी का गिला करे कोई