##I love you.## ... aa.Nkho.n me.n basaa kar Kvaab tere
- Movie: Gundaaraaj
- Singer(s): Kumar Sanu, Alisha Chinoy
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Shyam Anuragi
- Actors/Actresses: Mohnish, Kajol, Ajay Devgan, Amrish Puri, Mohan Joshi, Sharat Saxena
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
I love you. I love you. I love you. I love you.
आँखों में बसाकर ख्वाब तेरे मैं झूमती रहती हूँ
तेरा नाम हथेली पर लिखकर मैं चूमती रहती हूँ
I love you. I love you. I love you. I love you.
आँखों में बसाकर ख्वाब तेरे मैं झूमता रहता हूँ
तेरा नाम हथेली पर लिखकर मैं चूमता रहता हूँ
I love you. I love you. I love you.
तू जान-ए-जिगर तू जान-ए-जिगर तू जान-ए-एहसास है
जहां भी रहे जिस जगह भी रहे तू मेरे पास है
मुहब्बत ने ऐसा किया है असर
नज़र आए तू ही देखूं जिधर
अजब है निगाहों का जादू तेरी
जहां की खबर है न अपनी खबर
पागल की तरह मैं हरदम तुझे ढूंढता रहता हूँ
तेरा नाम हथेली पर ...
तेरा नाम जानम ओ जानम ओ दिलबर मेरे दिल में है
ख्यालों में तू ख्यालों में तू ख्वाबों में है
जलाए हैं दिल ने वफ़ा के दिए
मेरी ज़िंदगानी तेरे लिए
समेटा है आंखों में मैने तुझे
तू छुपना भी चाहे तो छुप न सके
तुझे दिल के आईने में देखती रहती हूँ
तेरा नाम हथेली पर ...