huzuurevaalaa, jo ho ijaazat, to ham ye saare, jahaa.N se kah de.n
- Movie: Ye Raat Phir Na Aayegi
- Singer(s): Asha Bhonsle, Usha?
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Aziz Kashmiri
- Actors/Actresses: Mumtaz, Prithviraj Kapoor, Sharmila Tagore, Biswajeet
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हुज़ूरेवाला, जो हो इजाज़त,
तो हम ये सारे, जहाँ से कह दें
तुम्हारी अदाओं पे मरते हैं हम,
ये किसने कहा है कि डरते हैं हम
हुज़ूरेवाला ...
क्यों न कह दें मोहब्बत खुदा है
ये हक़ीक़त नहीं है तो क्या है
ओ दिल वाले दांव लगा ले
कर दिया दिल को तेरे हवाले
बड़ा लुत्फ़ छुप छुप के जलने में है
मज़ा तीर खाके सम्भलने में है
हुज़ूरेवाला ...
देखिये तो ज़रा मुस्कुरा के
कौन बैठा है पहलू में आके
ओ दिल वाले दांव लगा ले
कर दिया दिल को तेरे हवाले
ये नीची निगाहें गज़ब कर गईं
पता ना चला ज़ुल्म कब कर गईं
हुज़ूरेवाला ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu) % Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)