Browse songs by

huzuur itanaa agar ham par karam karate

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हुज़ूर इतना अगर हम पर करम करते तो अच्छा था
तग़ाफ़ुल आप करते हैं सितम करते तो अच्छा था

कहा किसने के ये जोर-ओ-जफ़ा मत कीजियेए हम पर
बस इतनी-सी गुज़ारिश है के कम करते तो अच्छा था

ख़ुदा की महरबानी है के अच्छे हैं मगर ग़म है
ख़ुदा ने महरबानी की, सनम करते तो अच्छा था

ग़ज़ल में दर्द-ओ-ग़्हम अपने बयाँ करने से क्या होगा
ये बातें हम उन्हें ख़त में रक़म करते तो अच्छा था

Comments/Credits:

			 % Date: January 7, 2002
% Comments: GEETanjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image