Browse songs by

husnavaalo se ye dil bachaa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


या ययया ययया
हुस्नवालो से ये दिल बचाए कोई बेमौत मारा न जाए
हाँ जिसको इक बार हँस के ये देखें ज़िंदगी भर करे हाय हाय बचाए
हुस्नवालो से ये दिल ...

मासूम सूरत दिलकश अदाएं तौबा करो इनके नाम से
दिल इनकी बातों में आ गया तो समझो गया बस वो काम से
इतनी गहरी हैं इनकी निगाहें हाँ
जो इनमें गिरा वो खुद डूब जाए बचाए
हुस्नवालो से ये दिल ...

इन बेवफ़ाओं के आशिक़ों का अंजाम सुन कर हम डर गए
थोड़े बने पागल कुछ जोगी जो बच गए बस वो मर गए
इनकी गलियों से लोगों ने यारों हाँ
जाने कितने जनाज़े उठाए बचाए
हुस्नवालो से ये दिल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image