husnavaalo se ye dil bachaa_e
- Movie: Raavan Raaj
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Aloknath, Mithun, Aditya, Shakti Kapoor, Paresh, Madhu, Tej Sapru
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

या ययया ययया
हुस्नवालो से ये दिल बचाए कोई बेमौत मारा न जाए
हाँ जिसको इक बार हँस के ये देखें ज़िंदगी भर करे हाय हाय बचाए
हुस्नवालो से ये दिल ...
मासूम सूरत दिलकश अदाएं तौबा करो इनके नाम से
दिल इनकी बातों में आ गया तो समझो गया बस वो काम से
इतनी गहरी हैं इनकी निगाहें हाँ
जो इनमें गिरा वो खुद डूब जाए बचाए
हुस्नवालो से ये दिल ...
इन बेवफ़ाओं के आशिक़ों का अंजाम सुन कर हम डर गए
थोड़े बने पागल कुछ जोगी जो बच गए बस वो मर गए
इनकी गलियों से लोगों ने यारों हाँ
जाने कितने जनाज़े उठाए बचाए
हुस्नवालो से ये दिल ...
