Browse songs by

husn kahataa jaa rahaa hai baadashaahii kuchh nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हुस्न कहता जा रहा है बादशाही कुछ नहीं
इश्क़्त यूँ ख़ामोश है जैसे सुना ही कुछ नहीं
हुस्न कहता जा रहा है बादशाही कुछ नहीं

ऐ मोहब्बत की नज़र
ऐ मोहब्बत की नज़र तेरी अदाओं के निसार
दर्द वो बख़्शा गया जिस की दवा ही कुछ नहीं
हुस्न कहता जा रहा है बादशाही कुछ नहीं
लो ख़ुदा-हाफ़िज़ सिधारो याद कर लेना कभी
है ये क़िसमत की ख़ता मुझको गिला ही कुछ नहीं
हुस्न कहता जा रहा है बादशाही कुछ नहीं

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
% Credits: Afzal A Khan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image