husn chalaa kuchh aisii chaal
- Movie: Bluff Master
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pran, Saira Bano, Shammi Kapoor
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : हुस्न चला कुछ ऐसी चाल
दीवाने का पूछ ना हाल
प्यार की क़सम कमाल हो गया -२
ल : दिल को अब तक है इंकार
आँखें कर बैठीं इकरार
प्यार की क़सम कमाल हो गया -२
र : हो ओ कभी पास आएँ कभी दूर जाएँ
के हैं दिल चुराने की लाखों अदाएँ
ल : नहीं तीर निकला अभी तक कमाँ से
कोई उनसे कह दे कि दिल को बचाएँ -२
कि दिल को बचाएँ
र : हुस्न चला कुछ ...
ल : कहाँ तक रहोगे ये दामन बचा के
के मुश्किल है बचना निशाने पे आ के
र : हमारा है क्या हम तो मिट के रहेंगे
जहाँ तुमने देखा ज़रा मुस्करा के -२
ज़रा मुस्करा के
ल : दिल को अब तक है ...
र : हो ओ दिन हैं तुम्हारे ज़माना तुम्हारा
निगाहें इधर हैं इधर है इशारा
ल : ये पैग़ाम देते हैं ज़ुल्फ़ों के साए
चला आए जो है मोहब्बत का मारा -२
मोहब्बत का मारा
र : हुस्न चला कुछ ...