husn bhii hai udaas\-udaas ishq bhii Gam se chuur hai
- Movie: Fareb
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Lalita Pawar, Tiwari, Shakuntala, Hameeda Bano
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हुस्न भी है उदास-उदास
इश्क़ भी ग़म से चूर है
हुस्न भी है
मेरे नसीब देखिये -२
पास वो हो के दूर है
हुस्न भी है उदास-उदास
इश्क़ भी ग़म से चूर है
हुस्न भी है
होंठों से छिन गई हँसी
खिल ना सकी कोई कली
होंठों से छिन गई हँसी
कहने को बाग़ में बहार -२
आई हुई ज़रूर है
हुस्न भी है उदास-उदास
इश्क़ भी ग़म से चूर है
हुस्न भी है
जब से ख़फ़ा है ज़िन्दगी
रूठ गई है हर ख़ुशी
जब से ख़फ़ा है ज़िन्दगी
दिल में किसी का ग़म लिया -२
बस ये मेरा क़ुसू है
हुस्न भी है उदास-उदास
इश्क़ भी ग़म से चूर है
हुस्न भी है
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
