Browse songs by

hurre pyaar mohabbat ke sivaa ye zindagii kyaa zindagii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : हुर्रे -३
( प्यार मोहब्बत ) -२ के सिवा ये ज़िन्दगी क्या ज़िन्दगी -२
आ : आ गले लग जा मेरे और छोड़ दे ये दिल्लगी -२
र : प्यार मोहब्बत ...
आ : आ गले लग जा ...

र : जो तुमने किया जो हमने किया वो जाने दो
जो तुमसे हुआ जो हमसे हुआ वो जाने दो
दो दिन की जवानी है ये झगड़े जाने दो
आ जाओ हमारे पास अब गिला जाने दो
र : प्यार मोहब्बत ...
आ : आ गले लग जा ...

तूफ़ाँ में खिली आशा की कली अब ग़म क्या है
हम एक हुए मंज़िल के लिए अब ग़म क्या है
एक दिल की लगी एक दिल की बुझी अब ग़म क्या है
सावन की घटा बरसाए ख़ुशी अब ग़म क्या है
र : ग़म क्या है
प्यार मोहब्बत ...
आ : आ गले लग जा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image