Browse songs by

hoy aasamaan se to.D ke taare zulf me.n terii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि : होय ( आसमान से तोड़ के तारे ज़ुल्फ़ में तेरी सजाऊँगा
इस जहाँ का सबसे बड़ा मैं जादूगर कहलाऊँगा ) -२

चीं पटाक डम डम ड ड डम जैं काली क क जम
सब होई जाती दंग पति कबहू के पग नहीं सकत बखान

छू छू छू अल्लादीन का हूँ चेला
इस जहाँ में मैं अकेला
जिसने मेरी बात न मानी अपनी जान पे खेला
खेला खेला खिला दूँ केला आह
अरे बोल ओ मेरी मैना
तेरे दिल में क्या है कहना
बोल ओ बोल

सु : पानी में तू आग लगा दे
कि : ये ले
सु : इसके सर के बाल उड़ा दे
कि : ये ले
आ : इस लड़की को लड़का बना दे
कि : ये ले अभी ले -२
चीं पटाक डम डम गिलि गिलि गिलि गिलि गिलि डू
हाथ लगाओगे कानों को ऐसा खेल दिखाऊँगा
इस जहाँ का सबसे ...

मैं बहरूपिया हूँ ऐसा पहचान लो तो मानूँ
मैं कब क्या करूँगा तुम ये जान लो तो मानूँ
तेरा चेहरा है बगुले का मुझे शौक़ बड़ा तबले का
बुम बुम ऊ हूं हूं

हो तेरी छुट्टी हो गई है
हो तेरी बिटिया खो गई है
सु : जादूगर बिछड़ों को मिला दे
इसको उसका पता बता दे
कि : o no no no no no
मैं बिछड़ जाऊँगा उससे इससे अगर ( मिलाऊँगा ) -३
सटाक सटाक सीताराम सटक सटक सटक सटक
चल हट नटखट पनघट झटपट -२
वृन्दावन की हाय-हाय वृन्दावन की कुंज गलियन में
काहे तू यूँ भटक ना भटक
सटकम सटकम भटकम भटकम -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image