Browse songs by

ho.nTho.n pe kisii kaa naam ... isakaa kyaa matalab hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कुछ समझ में नहीं आता

होंठों पे किसी का नाम
किसी को अंखियाँ करें सलाम
के इसका क्या मतलब है -२

जवानी छेड़ रही है गीत -२
किसी से हुई आपको प्रीत -२
के इसका ये मतलब है -३

शरम से चेहरा हुआ गुलाबी
मेरी आँखें हुईं शराबी
के इसका क्या मतलब है -२

किसी ने छेड़ा दिल का तार -२
छनाछन बजने लगी सितार -२
के इसका ये मतलब है -३

नींद न आये सारी रात
चहे दिल मुलाक़ात -२
चहे दिल मुलाक़ात मुलाक़ात
के इसका क्या मतलब है -२

किसी को दिल ने किया मंज़ूर -२
रहाँ न जाये पिया से दूर -२
के इसका ये मतलब है -३

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image