ho.nTho.n pe ha.Nsii dil me.n hai Kushii
- Movie: Bikhare Moti
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Khumar Barabankwi
- Actors/Actresses: Jivan, Neelam, Kamini Kaushal, Nigar, Jayant, Ranjana, Sherry
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

होंठों पे हँसी दिल में है ख़ुशी -२
हो
रुत है सुहानी -२
खोई है मुहब्बत की बहारों में जवानी -२
हर चीज़ जवाँ है
हर चीज़ हँसी है -२
अरमान भरा दिल मेरा
क़ाबू में नहीं है -२
मेरी ये ख़ुशी मुझको बना दे न दीवानी -२
होंठों पे हँसी दिल में है ख़ुशी
हो
रुत है सुहानी -२
खोई है मुहब्बत की बहारों में जवानी
छाया है नशा सा
आपे में नहीं हूँ
दिल और कहीं है मेरा
मैं और कहीं हूँ -२
अरमान हैं क़ाबू में न बस में है जवानी -२
होंठों पे हँसी दिल में है ख़ुशी
हो
रुत है सुहानी -२
खोई है मुहब्बत की बहारों में जवानी
नैया है भँवर में
हो दूर किनारा -२
किस सिम्त बढ़ूँ और मैं
लूँ किसका सहारा -२
डरती हूँ कहीं सर से ग़ुज़र जाये न पानी -२
होंठों पे हँसी दिल में है ख़ुशी -२
हो
रुत है सुहानी -२
खोई है मुहब्बत की बहारों में जवानी -२
