Browse songs by

ho.nTho.n pe biitii baat aa_ii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हुं
( होंठों पे बीती बात आई है
वादा निभाने की रात आई है ) -२
होंठों पे बीती
laugh
आई है

हो
( याद तो होगी कुछ भूली-बिसरी
ऐसे ही बरसी थी चाँद से मिसरी ) -२
चाँद को चबाने की
चाँद को चबाने की रात आई है

होंठों पे बीती बात आई है
वादा निभाने की रात आई है
होंठों पे बीती बात आई है

( याद है उस दिन बारिश भी थी
छत पे भीगें ख़्वाहिश भी थी ) -२
छत पे जाने की
छत पे जाने की रात आई है

होंठों पे बीती बात आई है
वादा निभाने की रात आई है
होंठों पे बीती बात आई है
ल ल
हुं हुं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image