Browse songs by

ho.nTh gulaabii gaal kaTore ... haay mai.n sadake jaavaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : ( होंठ गुलाबी गाल कटोरे नैना सुरमेदार
हाय मैं सदके जावाँ ) -२
आ : ( प्यार के दुबले हाल के पतले मजनूँ की संतान
हाय मैं सदके जावाँ ) -२

र : देखे ज़माने भर के हसीं लेकिन तेरी बात है और
आ : आहिक़ तो देखे हैं कई लेकिन तेरी जात है और
र : नाम न जानूँ गाँव न जानूँ फिर भी लिया पहचान
आ : हाय मैं सदके जावाँ ) -२

र : प्यार में तेरे जलता है दिल आती रहना मेरी गली
आ : जलता है दिल छोड़ दे आँचल मैं तो चली
र : घर नहीं जाऊँ उड़ नहीं जाऊँ कहना मेरा मान
आ : हाय मैं सदके जावाँ ) -२

र : तेरे लिए ओ जान-ए-जिगर जेल भी है मंज़ूर मुझे
आ : ले के चल थाने में मुझे ऐसा न कर मजबूर मुझे
बोले है लड़ के डोले अकड़ के चिड़िया जैसी जान
हाय मैं सदके जावाँ ) -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image