##honey## ... har kisii ke dil me.n ik la.Dakii kaa Kayaal
- Movie: Haan Maine Bhi Pyaar Kiya
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Karisma Kapoor, Abhishek Bachchan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

honey! I need you
हे हे हे हे हे हे हे हे
हर किसी के दिल में इक लड़की का ख्याल रहता है
कोई कहता है कोई छुपाता है
हो कोई कहता है कोई छुपाता है अजब हाल रहता है
आ आ ओ हो हो हो
हर किसी के दिल में इक लड़के का ख्याल रहता है
कोई कहता है कोई छुपाता है
हाँ कोई कहता है कोई छुपाता है अजब हाल रहता है
हर किसी के दिल में ...
सफ़र तन्हा तन्हा कब तलक
उमर तन्हा तन्हा कब तलक
कभी तो आएगी वो दिलरुबा दिलरुबा दिलरुबा
के हम तन्हा तन्हा कब तलक
के तुम तन्हा तन्हा कब तलक
कभी तो आएगा वो जान-ए-जां मेरा जान-ए-जां मेरा जान-ए-जां
किसी मोड़ पर तो कभी ना कभी होगा तेरा मेरा सामना
हर किसी के दिल में ...
मोहब्बत मोहब्बत करूँगा मोहब्बत
शरारत शरारत करूँगा शरारत
वो है मेरा सपना वो है मेरी चाहत
हर घड़ी उसी का इन्तज़ार अब है
मेरा दिल दीवाना है बेकरार अब है
सर पे वो सेहरा बाँध के आएगा
डोली बारात भी साथ में लाएगा
मुझ को वो दुल्हन बना के ले जाएगा
हर किसी के दिल में ...
