ho zaraa ruk jaa pyaare ruk jaa
- Movie: Sitaaron Se Aage
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Vyjayantimala
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हो ज़रा रुक जा प्यारे रुक जा
आस लगाए बैठे हैं राहों में कब से हम
ज़रा रुक जा ...
बुरा होता है राहों में मचलना
अजी अच्छा है रुक-रुक चलना
सुन प्यारे इतराए काहे यारों से कतराए काहे
आस लगाए बैठे ...
आजा कब से पुकारे तुझे बन्दा
तेरे दम से चले है मेरा धन्धा
आजा तेरी serviceकरें फिर क़िस्मत की थैली भरें
आस लगाए बैठे ...
इन हाथों का जादू जो दिखा दूँ
तुझे घर तक अभी मैं पहुँचा दूँ
बिगड़ी हो तो बना दे आ जा
रुकती हो तो चला दे आजा
आस लगाए बैठे ...