Browse songs by

ho ye man meraa ba.Daa hii chhaliyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( हो ये मन मेरा बड़ा ही छलिया
माफ़ करो ब्रजबसिया -२ ) -२
राधाजी के मन में बसें हम
मन में बसें हम
हाँ धन में बसें हम
ऐसा करो कुछ रसिया
माफ़ करो ब्रजबसिया

होय ( राधा भी यहीं मीरा भी यहीं
इन्हें छोड़के तू जाना ना कहीं ) -२
माफ़ करो ब्रजबसिया -२

कितनी मोहनी मूरत तेरी देखूँ हर घड़ी बस तुझको
कितनी सोहनी सूरत तेरी भाए अब यही बस मुझको
तेरे इस दर पे हैं आए सवाली
भरोसा हमें है ना जायेँगे खाली
दया अब करो
ये झोली तो भरो
तुम्हारा सहारा भँवर में किनारा
हो सब कहते तुम अन्तरयामी पढ़ लो जिया की पतिया
ऐसा करो कुछ रसिया
हे राधा भी यहीं मीरा भी यहीं
इन्हें छोड़के हे तू जाना ना कहीं हे
को : राधा भी यहीं मीरा भी यहीं
औ ओ
इन्हें छोड़के तू जाना ना कहीं
औ ओ

राधा राधा तेरे प्यार में मैं हो गया हूँ आधा
हम अपनी आँखों में तेरा ही रूप बसाये रे
मुड़ के देख हमें खड़े हैं तेरे दायें-बायें रे
हम दिल के रोगी रे
हम दिल के रोगी रे
कोई ना जाने हम दीवाने प्रेम के जोगी रे
ना ये घर छोड़ के जाँगे ना जाएँगे
को : ना जाएँगे ना जाएँगे
ना ये घर छोड़ के जाएँगे

काटे कटे ना अब तो अकेले बिरहा की सूनी रतिया
कुछ तो करो ब्रजबसिया
हुर्र राधा भी यहीं मीरा भी यहीं
इन्हें छोड़के जाना ना कहीं
को : राधा भी यहीं ओ ओ
मीरा भी यहीं ओ ओ
इन्हें छोड़के ओ ओ
तू जाना ना कहीं

हो ये मन मेरा बड़ा ही छलिया
माफ़ करो ब्रजबसिया -२
माफ़ करो ब्रजबसिया -२

Comments/Credits:

			 % producer: Mukta Arts Ltd, Subhash Ghai, www.muktaarts.com
% director: David Dhawan
% audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% cassette: Royal SHFC 1/3355 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: 
% website: www.ekaurekgyarah.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image