ho tujhape salaam, ai mere naakaam\-e\-mohabbat
- Movie: Sohni Mahiwal
- Singer(s): G. M. Durrani, Zohrabai Ambalewali
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Munshi Dil
- Actors/Actresses: Ishwarlal, Begum Para
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ज़ो : हो तुझपे सलाम
हो तुझपे सलाम, ऐ मेरे नाकाम-ए-मोहब्बत
नाकाम-ए-मोहब्बत
पहुँचा दे सबा
पहुँचा दे सबा, उसको ये पैग़ाम-ए-मोहब्बत
पैग़ाम-ए-मोहब्बत
आँखों
( आँखों में नज़र आता है अंजाम-ए-मोहब्बत
अंजाम-ए-मोहब्बत ) -२
जीती हूँ मैं ले-ले के फ़क़त नाम-ए-मोहब्बत -२
हाँ नाम-ए-मोहब्बत -२
हो तुझपे सलाम -२
दु : तुमसे तो शिकायत नहीं
तुमसे तो शिकायत नहीं, क़िस्मत का गिला है
ये मुझको सिला दिल के लगाने का मिला है -२
रोऊँ तो मेरे हाल
रोऊँ तो मेरे हाल पे हँसता है ज़माना -२
ऐ जान-ए-मोहब्बत
ऐ जान-ए-मोहब्बत मुझे भूल न जाना -२
हो तुझपे सलाम -२
ज़ो : मैं तेरी हूँ मैं
मैं तेरी हूँ मैं तेरी ज़माने को ख़बर है
ज़माने को ख़बर है
जो हाल उधर तेरा वोही हाल इधर है -२
हो तुझपे सलाम -२
दु : तुम क़ैद हुईं मिलने से मजबूर हुये हम -२
ज़ो : ये क़ैद क्या चीज़ ख़ुदाई को जला दूँ
फ़रियाद के नालों से क़यामत को जगा दूँ
आसाँ नहीं दुनिया से मुहब्बत का मिटाना