ho saath agar ... ma.nDave tale Gariib ke
- Movie: Geet Gaya Pattharon Ne/ A Poem in Stone
- Singer(s): C H Atma
- Music Director: Ramlal
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Jeetendra
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हो साथ अगर पहलू में इक मस्त-ए-शबाब
इक जाम हो और हाथ में शेरों की क़िताब
इक साज़ हो और साज़ पे गाती हो हसीना
बन जाए ये वीराना बहारों का जवाब
मंडवे तले ग़रीब के, दो फूल खिल रहे हैं
ऐ रात तू न जाना, ऐ चाँद तू न जाना
ये नौबहार, चुपके से देखो, नज़रें न तुम मिलाना
मंडवे तले ग़रीब के, दो फूल खिल रहे हैं
मौसम-ए-इश्क़ है, ज़रा होश सम्भाल
हासिल तुझे महबूब है, अर्माँ निकाल
कुछ बात तो करले, नहीं कल की ख़बर
क्या है ग़म-ए-दुनिया, उसे ख़ाक़ में डाल
मंडवे तले ग़रीब के, दो फूल खिल रहे हैं
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Thu Aug 17, 1995 % Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
