ho raam ho avataar ... aisii apanii dostii aisaa apanaa pyaar
- Movie: Raam Avtaar
- Singer(s): Mohammed Aziz, Pankaj Udhas
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Sridevi
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हो राम -३
हो अवतार
एक दूजे के वास्ते मरने को तैयार -२
ऐसी अपनी दोस्ती ऐसा अपना प्यार -२
राम को दे आवाज़ कोई तो आ जाए अवतार
ऐसी अपनी दोस्ती ...
तू क्या जाने बिन तेरे कैसे गुज़रे दिन मेरे -२
बिछड़ के तुझसे मैं कितना रोया आँसू गिन मेरे
ओ मितवा हो
दिल ने तुझको याद किया पल पल में सौ बार
ऐसी अपनी दोस्ती ...
हमने मेरे साथिया अलग अलग घर जन्म लिया -२
लगता है हम दोनों ने एक माँ का दूध पिया -२
ओ मितवा हो
तेरे दिल पर चोट लगे -२ दर्द मुझे हो यार
ऐसी अपनी दोस्ती ...
