Browse songs by

ho mere dil kii dha.Dakan me.n ye kaun samaa.N gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( हो मेरे दिल की धड़कन में ये कौन समाँ गया
पूछा दिल से तो दिल ने कहा है ये तेरा पिया तेरा पिया ) -२
हो मेरे दिल की

कोई प्यार की मीठी बोली से -२
सपनों में आँख-मिचोली से -३
तड़पा ही गया भरमा ही गया
हाय मेरा जिया -२
हो मेरे दिल की

क्या जादू था उस चितवन में
इक आग लगा दी तन-मन में -२
दिल डोल उठा मन बोल उठा
है ये मेरा पिया
हो मेरे दिल की धड़कन में ये कौन समाँ गया
पूछा दिल से तो दिल ने कहा है ये तेरा पिया तेरा पिया
हो मेरे दिल की

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image